लखनऊ : पुलिस, दमकल व कारागार विभाग में जल्द बंपर भर्तियों की तैयारी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड करीब 16,668 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है। दारोगा व समकक्ष पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में करीब तीन हजार पद भी बढ़ाए गए हैं।
भर्ती बोर्ड दिसंबर व जनवरी माह में दारोगा समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी काफी मायने रखेगी। डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि दारोगा भर्ती के पूर्व अधियाचन में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के करीब तीन हजार पद बढ़ा दिए गए हैं। पूर्व में 6130 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब दारोगा के 9534 पदों पर भर्ती की तैयारी है, जिसमें पीएसी प्लाटून कमांडर के 484 व फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) के पद भी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस में एसआइ, मिनिस्टीरियल, व स्टैनो के 1329 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। कारागार सेवा में बंदी रक्षक के 3638 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें महिला बंदी रक्षक के 626 पद शामिल हैं। इसी तरह फायरमैन के 2065 व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102 पदों पर भी भर्ती होनी है।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .