जैथरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, एक शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार, 10 तमंचे, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
एटा! आज गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने पुलिस ऑफिस मे एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना जैथरा के प्रभारी सतपाल सिंह भाटी द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान ग्राम पिपहरा के पास जंगल में छिपकर अवैध हथियारों का निर्माण करते हुये एक अभियुक्त शिशुपाल उर्फ शेषपाल पुत्र दिबारीलाल निवासी ग्राम पिपहरा थाना जैथरा को समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया है, दो अभियुक्त मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से 09 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। सख्ती से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि वह अपने फरार साथियों नरेंद्र पुत्र रामनरेश व देवेन्द्र पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम पिपहरा थाना जैथरा के साथ मिलकर व्यक्तिगत लाभ के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण करके आसपास के जनपदों में बेचने का काम करता है।इस सम्बंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैथरा पर मुअसं- 390/2020 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट, मुअसं- 389/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है –
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com