बाढ़ के पानी से परेशान ग्रामीणों को विधायक ने पहुंचाई राहत
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रौनाही तटबंध के किनारे पांच गाँवो में पानी पूरी तरह से भर गया जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए इस परिस्थिति में रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने निरिक्षण कर 670 परिवारों को राहत बांटी तथा हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।
जिले की रुदौली तहसील के सरयू नदी के रौनाही तटबंध के किनारे बसे पांच गाँवो में बाढ़ का पानी भर गया है।संडरी,पसैय्या,उधरौरा,नैपुरा,मुतौली गाँवो के 670 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए है जो रौनाही तटबंध व आसपास के ऊँचे स्थानों पर आश्रय लिए हैं।लगातार हो रही बारिश का पानी रौनाही तटबंध के किनारे इकठ्ठा होने से तटबंध के इस पार भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।गाँवो में पानी भर जाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसके चलते लोग अपने सामान व पशुओं को लेकर ऊँचे स्थानों पर जाकर शरण ले रहे हैं।बताते हैं कि क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव नियमित रूप से प्रतिदिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण कर रहें है व प्रभावित परिवारों को बाढ़ आपदा से उत्पन्न मुश्किलों को कम करने हेतु उन्हें तात्कालिक राहत पहुँचाने का कार्य जारी रखे हुए हैं।ग्रामीणों के अनुसार वह सुबह शाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एक बार अवश्य आते हैं लोगो की समस्याओं से अवगत होते हैं व निदान कराते हैं।बुधवार को उन्होंने प्रातःकाल उधरौरा,संडरी,पसैय्या,नैपुरा,मुतौली गाँवो में जाकर बाढ़ की स्थिति का निरिक्षण किया इसके बाद उन्होंने जिला बाढ़ एवं आपदा राहत विभाग व जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया तथा उन्हें प्रभावित परिवारों व उनके पशुओ के भोजन आदि के लिए शीघ्र मदद पहुँचाने के लिए वार्ता की।विधायक ने पांचो गाँवो के 670 परिवारों को तिरपाल आदि का वितरण किया।इस मौके विधायक ने कहा कि जलभराव होने से गाँव व फसले बुरी तरह प्रभावित हुई हैं जिससे लोगो को भारी क्षति का अनुमान है।लोगों को हर हाल में तात्कालिक राहत पहुँचाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा तथा शासन प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास करूँगा।इस मौके पर तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,कानूनगो व हल्का लेखपाल उपस्थित रहकर 670 प्रभावित परिवारों को सूचीबद्ध किया है।