मसौली बाराबंकी। गुरुवार को कस्बा बांसा शरीफ में वाहन चेकिंग के दौरान मसौली थाने के सिपाही द्वारा कथावाचक पुरोहित की पिटाई के मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताते चले कि कस्बा बांसा शरीफ में सुप्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह (रह0) की दरगाह शरीफ है जहाँ प्रत्येक माह नौचंदी में जायरीनों की भीड़ रहती है। कल गुरुवार को दूर दराज से तमाम जायरीन दरगाह शरीफ पर आ गये जबकि कोरोना महामारी के कारण जिले में लागू धारा 144 के कारण भीड़ भाड़ पर पाबंदी है। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने जायरीनों को समझा बुझाकर वापस लौट जाने की बात कर वापस लौटा दिया और दरगाह की ओर लोग न जाय जिससे चैराहे पर बैरकटिंग कर दी। इसी बीच बेलहरा फतेहपुर निवासी कथावाचक सर्वेश कुमार मिश्रा बाईक से निकले जिनसे आवागमन को लेकर पुलिस से कहासुनी हो गयी और जिसमे सिपाही रूपेश सिंह से मारपीट हो गई जिसमें पुरोहित के गम्भीर चोटें आईं हैं रात्रि में ही पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने पर अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी को दी दोषी पाये गये सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।