थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, करीब एक माह पूर्व ग्राम नैनपुर में हुए झगड़े तथा मारपीट की घटना में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार।
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना सकीट पुलिस द्वारा थाना सकीट पर पंजीकृत मुअसं- 117/2020 धारा 147, 149, 323, 324, 504, 506, 308 भादंवि। की घटना में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटना :- दिनांक 15.07.2020 को वादी श्री खेतपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नैनपुर थाना सकीट एटा द्वारा थाना सकीट पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 14.07.2020 को वादी के ही गांव के 1- दिनेश चंद्र उर्फ सुन्दर 2- खेम सिंह 3- गंगा प्रसाद 4- दिवाकर पुत्रगण श्री गेंदालाल 5- ब्रजकिशोर पुत्र दौजीराम द्वारा शराब पीकर वादी के प्रोग्राम में व्यवधान उत्पन्न किया गया वादी द्वारा मना करने पर गाली गलौच, लाठी डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस सूचना पर थाना सकीट पर मुअसं- 117/2020 धारा 147, 149, 308, 323, 324, 504, 506, भादंवि अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सकीट को निर्देशित किया गया। दिनांक 21.08.2020 को थाना सकीट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त गंगा प्रसाद पुत्र गेंदालाल निवासी नैनपुर थाना सकीट एटा को समय करीब 09.22 बजे उसी के घर से गिरफ्तार किया गया है।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com