पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 09 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियों के सोलर पैनल व 02 अदद बैट्री बरामद।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बाराबंकी थाना टिकैतनगर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 09 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियों के सोलर पैनल व 02 अदद बैट्री बरामद।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर श्री बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना टिकैतनगर पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों को आज दिनांक 22.08.2020 को समय 05.10 बजे अगानपुर से गोपालपुर जाने वाले पिच मार्ग नहर पुलिया के करीब ग्राम अंबरपुरवा से मय सोलर पैनल व बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 244/2020 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त लल्लू लोनिया एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. लल्लू लोनिया पुत्र रामहरख निवासी अम्बरपुरवा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2. रामवचन पुत्र रामपाल निवासी अम्बरपुरवा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
3. अर्जुन पुत्र रामहरख निवासी मीरा पुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
आपराधिक इतिहासः-
लल्लू लोनिया पुत्र रामहरख निवासी अम्बरपुरवा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
1. मु. अ. सं. 231/13 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
2. मु.अ.स.141/13 धारा 547/380/411 भादवि थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
3. मु.अ.सं. 413/19 धारा 41/411 भादवि थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।
4. मु.अ.सं.142/15 धारा 379 भादवि0 थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
5. मु.अ.सं. 44/16 धारा 379 भादवि0थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
6. मु.अ.सं.188/16 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
7. मु.अ.सं. 228/19 धारा 380 भादवि थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
8. मु.अ.सं.444/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
9. मु.अ.सं. 232/18 धारा 41/411/414 भादवि थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .