बाढ़ प्रभावितों को राशन किट वितरण, दी गयी स्वास्थ्य सेवाएं जिलाधिकारी ने प्रभावितों को हर सम्भव मदद कराने के दिए निर्देश
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बाराबंकी। जिले में सरयू नदी में आयी बाढ़ के कारण जनपद की प्रभावित तीन तहसीलों के बाढ़ प्रभावितों को लगातार जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक राहत सहायताएं मुहैया कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बाढ़ से जिले की तीन तहसीलों के अंतर्गत 31 ऐसे गांव है, जिनमें जलभराव से आबादी प्रभावित नहीं है पर कृषि प्रभावित है तथा 53 ऐसे गांव है। जिनमें जलभराव से आबादी व कृषि दोनों प्रभावित है। इसके अतिरिक्त एक ऐसा गांव है जिनका बाढ़ से संपर्क मार्ग कट गया है। इस प्रकार जनपद में कुल 88 गांव बाढ़ प्रभावित है। तीनों तहसीलों के 60785 बाढ़ प्रभावितों को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के निर्देश पर राशन किट वितरित की गई है तथा मवेशियों के लिए 370.20 कुन्तल भूसे का वितरण कराने के साथ ही मेडिकल टीम द्वारा काउन्टर लगाकर दवा का वितरण किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित 6515 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में इस वर्ष 01 जनवरी से अब तक लगभग 1089.32 मि.मी वर्षा हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए जिले में 09 बाढ़ चाौकियां सक्रिय हैं तथा 09 राहत वितरण केन्द्र वर्तमान में संचालित हैं। जनपद में अभी तक 15873 खाद्यान्न राहत सामग्री किट वितरित किए जा चुके है। आवागमन के लिए 159 नावों का उपयोग किया गया है। खोज एवं बचाव कार्य हेतु 01 प्लाटून पीएसी की फ्लड बटालियन तैनाती के साथ ही तथा 02 मोटरबोट भी लगायी गयी है। साथ ही साथ 03 बाढ़ शरणालय बनाए गए। जिसमें अब तक कुल 3350 व्यक्तियों ने शरण ली। मेडिकल रिस्पान्स के लिए मेडिकल की 23 टीमें गठित हैं तथा अब तक 6112 लोगो का उपचार मेडिकल टीम द्वारा किया जा चुका है। 30100 लोगों को लंच पैकेट प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी ने राजस्व, बाढ़ खण्ड तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार आवश्यक राहत कार्य सुचारू रूप से कराए जाएं। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में बाढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत औचक निरीक्षण स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनपद की बाढ़ प्रभावित तहसीलों का प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, पिछड़ावर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर व जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद, विधायक और जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्य कराया गया। पुलिस लाइन सभागार में बाढ़ की समीक्षा के उपरान्त पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री व जलशक्ति राज्य मंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राशन किट भी प्रदान की गई।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com