बिगबास फेम रश्मि देसाई को ट्रोल्स ने कही भद्दी बातें
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
एक्ट्रेस ने लिया स्क्रीनशॉट, की पुलिस में शिकायत
मुंबई। टीवी का जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई विवादित रिएलिटी शो, बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। शो पर रश्मि को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। फैंस का सपोर्ट तो रश्मि को आज भी मिल रहा है, लेकिन उन्हें अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस ट्रोल्स पर मुंबई पुलिस से शिकायत कर दी है। अब उन्होंने बताया कि ‘मैं ऐसे बहुत से कमेंट देख रही थी और काफी समय से इनके स्क्रीनशॉट लेकर रख रही थी। मैं सोच में थी कि शायद ये महामारी है, जिसने लोगों को इस तरह तनावपूर्ण और उलझन से भरा बना दिया है। लेकिन वो लोग मुझे और मेरे परिवार को नहीं जानते हैं, हम किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड से नहीं आते हैं। मैं इस इंडस्ट्री में एक दशक से काम कर रही हूं और जो लोग मुझे जानते हैं वो मुझसे अच्छे से पेश आते हैं । उन्होंने बताया ‘एक रिएलिटी शो लोगों के माइंडसेट को बदलने की ताकत रखता है। इसके चलते मुझे लगा कि इन लोगों को अपना गुस्सा और भावनाएं जाहिर करने का हक है, लेकिन एक सीमित तरीके से और उन्हें इस प्लैटफॉर्म का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किसी को भद्दी बातें कहना और लोगों से उनकी जिंदगी खत्म करने के लिए कहना कुछ ज्यादा है। रश्मि ने कहा- ‘मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन उन्हें मेरे परिवार के बारे में भद्दी बातें बोलने का कोई हक नहीं है। मेरी ड्रेस, मैं जैसे बात करती हूं ऐसा क्या है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
Related Posts
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स