बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के संगठन में युवाओं को प्राथमिकता दी जायेंगी, नौजवान इस देश का भविष्य हैं। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने आज संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड रामनगर तथा सिरौलीगौसपुर में कांग्रेस परिवार की बैठक में व्यक्त कियें, बैठक का संचालन विकास खण्ड रामनगर में महासचिव नेकचन्द्र त्रिपाठी तथा सिरौलीगौसपुर में दुर्गेश दीक्षित ने किया। बैठक में विशेष रूप से विधानसभा रामनगर प्रभारी महासचिव आदर्श पटेल तथा उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव ज्ञानेश शुक्ला के साथ-साथ रामनगर विकास खण्ड के प्रभारी सचिव डाॅ. शुऐब तथा सिरौलीगौसपुर विकास खण्ड के प्रभारी सचिव संजीव मिश्रा मौजूद थें। संगठन सृजन अभियान की बैठक को मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्रा, गौरी यादव, आदर्श पटेल, नेकचन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स