होटलों पर ढ़ाबो पर चाइल्ड लाइन 1098 ने किया आउटरिच
मामुन अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। अहमदपुर टोल प्लाजा पर भिखारी बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 बाराबंकी की टीम ने अभियान चलाया इस अभियान में भीख मांगने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों से चाइल्ड लाइन ने काउंसिलिंग कर भीख मांगने के काम मे बच्चों को लगाने के लिए रोकने का प्रयास किया। चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस चैकी अहमदपुर के प्रभारी वेद प्रकाश यादव के सहयोग से अहमदपुर टोल प्लाजा व आस पास के होटलों चन्दन जलपान गृह, सूरज जायसवाल जलपान गृह, शाहू कचैड़ी भण्डार, टी ढाबा पर आउटरिच कार्यक्रम किया गया। इन ढाबो पर चाइल्ड लाइन की टीम पहुंचने पर भीख मांगने वाले भाग खड़े हुए। ढाबा मालिकों से बालश्रम न कराये जाने के प्रति जागरुक किया। चाइल्ड लाइन 1098 जिला समन्वयक जियालाल कनौजिया ने जागरुक करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन फोन सेवा है आपकों बच्चें कहीं भी मुसीबत में दिखे तो आप इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दें। श्री कनौजिया ने आगे जागरुक करते हुए कहा कि भिक्षावृत्ति व बालश्रम में लिप्त दिखे तो आप इसकी सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर दें। आउटरीच कार्यक्रम में चैकी इंचार्ज अहमदपुर वेद प्रकाश, सिपाही दिनेश यादव, चाइल्ड लाइन सदस्य जीनत बेबी, अमित कुमार, प्रदीप आदि शामिल रहे।
मामुन अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी