भाजपा की चालों से हमें बचना है: गोप

नेवाज अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाजवादी युवजन सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन की अगुवाई में विधानसभा रामनगर के बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी छोड़कर आए सैकड़ों छात्रों नौजवानों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि आशीष सिंह आर्यन जैसे युवा के हाथ में समाजवादी युवजन सभा बाराबंकी कि अखिलेश यादव ने बागडोर देकर जिले के हजारों नौजवानों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है नौजवानों से अपनी ऊर्जा बचाकर रखने और सही समय पर इस्तेमाल करने के लिए कहा जिसकी समाज को दिशा देने के लिए जरूरत होगी। भाजपा की चालों से हमें बचना है और राजनीति को नए रास्ते पर ले जाना है। आगे मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा की 2022 में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने, लोकतंत्र को ताकत देने तथा संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करने का आह््वान किया। सदस्यता लेने में मुख्य रूप से सूरज प्रजापति सुनील निषाद अनिल कश्यप सूरज यादव विनोद प्रजापति अनिल मौर्य बृजेश पाठक आलोक पंडित इन सभी लोगों के साथ सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, अजय कुमार वर्मा बब्लू, प्रीतम सिंह वर्मा, नसीम कीर्ति, हसमत अली गुड्डू अलीम, मंसाराम प्रणव यादव, सूरज प्रजापति, रविंदर यादव आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट

Don`t copy text!