दिव्यांगो को राशन दे रहा खाद्य विभाग

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

दिव्यांगजन कल्याण विभाग में पंजीकृत, निर्धारित श्रेणी के लोगों को खाद्य सुरक्षा

बाराबंकी । दिव्यांगों के विकास के लिए सरकार लगातार योजनाएं तैयार कर उन्हें लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने दिव्यांगजन विभाग में पंजीकृत निर्धारित श्रेणी के लोगों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। पात्र व्यक्ति आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते है।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे किसी भी व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, जिसका परिवार आयकरदाता हो, परिवार के सदस्यों के स्वामित्व में चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, एसी या 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जेनरेटर हो। इसके अलावा ऐसे परिवार, जिनके पास स्वयं या अन्य सदस्य के स्वामित्व में 7.50 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो। ऐसे परिवार, जिनके समस्त सदस्यों की आय 2 लाख प्रतिवर्ष से अधिक हो व ऐसे परिवार, जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाइसन्स शस्त्र हों।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के ऐसे परिवारों को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा, जिनके समस्त सदस्य आयकरदाता हों, उनके पास चार पहिया वाहन, एयर कण्डिशनर, 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जेनरेटर, अकेले या अन्य सदस्य के साथ 100 वर्गमीटर से अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लॉट या उस पर स्वानिर्मित मकान, 100 वर्गमीटर से अधिक व्यवसायिक एरिया का आवासीय फ्लैट हो। अकेले या अन्य सदस्य के पास 80 वर्गमीटर या उससे अधिक कॉर्पोरेट एरिया का प्लॉट हो। सदस्यों की आय 3 लाख प्रतिवर्ष से अधिक हो व जिन परिवारों के सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसन्स हो। जनपद के दिव्यांगजन जो दिव्यांगजन कल्याण विभाग में पंजीकृत हैं एवं सभी योग्यता पूरी करते हों, ऐसे पात्र परिवार खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने के लिए तहसील क्षेत्रान्तर्गत आपूर्ति कार्यालय एवं नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत पूर्ति कार्यालय में समस्त सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं 1 वर्ष के अन्दर जारी आय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।
क्या कहते है अधिकारीजिला पूर्ति अधिकारी एस वी शाही ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगजन कल्याण विभाग में पंजीकृत ऐसे दिव्यांगजन, जो विभाग द्वारा निर्धारित श्रेणी में नहीं आते हैं उनको भी खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!