सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में लापरवाही दमोह कलेक्टर तरूण राठी हुए नाराज लापरवाहो पर लगाई फटकार:

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा दौरान प्रकरण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तत्कालीन हिण्डोरिया को जारी किया कारण बताओ आरोप पत्र

भोपाल l दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने जनसमस्याएं सुनकर जनता की समस्याओं का समाधान किया, कार्य में लापरवाह अधिकारियों पर नाराज हुए l सीएम हेल्पलाईन शिकायत के निराकरण एवं शिकायतकर्त्ता शशि कोरी के प्रकरण में शिकायत क्रमांक 9940970 की विस्तृत समीक्षा उपरांत दमोह कलेक्टर तरूण राठी ने शिकायत से संबंधित मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना लाभ प्रदान करने के प्रकरण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेन्दूखेड़ा (तत्कालीन हिंडोरिया) प्रकाश चंद्र पाठक तत्कालीन पदाभिहित अधिकारी के रूप में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि प्रकरण के परीक्षण उपरांत पाया गया कि प्रकरण के निराकरण में संबंधित की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है। उक्त कृत्य के फलस्वरूप क्यों न प्रकाश चंद्र पाठक के विरूद्ध मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तत कार्यवाही की जाये । इस संबंध में अपना उत्तर 7 दिवस में समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में प्रकाश चंद्र पाठक के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये संबंधित स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Don`t copy text!