सौ पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब तथा फर्जी बिल्टी सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कैंटर में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 100 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 3 सितंबर को भदवास बार्डर के पास चेकिंग के दौरान सिकन्दराराऊ की ओर से आते कैंटर में जनरेटर की बाॅडी के अन्दर छुपाकर लाई गई अवैध गैरप्रातींय अंग्रेजी शराब सहित दो शराब तस्करों बलवान सिंह पुत्र करतार सिंह तथा सतीश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम नूना माजरा, बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ी में हरियाणा की अवैध शराब भरी है, जिसे उन्होनें बिहार ले जाने के लिये लोड कराया था। पुलिस से बचने के लिये उन्होंने फर्जी बिल्टियाॅ बनवाई थीं। कब्जे में लिये गये कैंटर को चैक किया गया तो उसमें एक जनरेटर की बाॅडी के अन्दर छुपाकर रखी गयी 100 पेटी गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की तथा फर्जी बिल्टियाॅ बरामद की गयी हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये है। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में महंगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है।

Don`t copy text!