चाइल्ड लाइन ने होटलों व ढाबों पर चलाया अभियान

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। पूरे जनपद में बीती 1 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर तक ‘नो चाइल्ड लेबर अभियान‘ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अहमदपुर टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबों पर बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 बाराबंकी की टीम ने अभियान चलाया। अभियान में भीख मांगने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों से चाइल्ड लाइन ने काउंसिलिंग कर भीख मांगने के काम मे बच्चों को लगाने के लिए रोकने का प्रयास किया। चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस चैकी अहमदपुर टीम के साथ अहमपुर बाजार, अहमदपुर चैराहा, कानपुर पंचवटी ढाबा, संजय कश्यप जलपान गृह छंदवल, राजेश ढाबा निम्बहा, श्याम सिंह जल पान गृह अहमदपुर पर आउटरिच कार्यक्रम किया गया। चाइल्ड लाइन की टीम पहुंचने पर भीख मांगने वाले भाग खड़े हुए। ढाबा मालिकों से बालश्रम न कराये जाने के प्रति जागरुक किया। आउटरीच कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह, अनिल यादव, अखिलेश कुमार एवं सिपाही आजाद गुप्ता शामिल रहे।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

 

Don`t copy text!