बाराबंकी। सिद्धौर पुलिस चैकी पर तैनात चैकी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण होने पर सिद्धौर पुलिस चैकी पर सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। असंद्रा थाना क्षेत्र कि सिद्धौर पुलिस चैकी पर आयोजित विदाई समारोह अवसर पर उपस्थित नगर के सभासद, ग्राम प्रधान एवं पुलिसकर्मियों ने तबादले पर रवाना हुए, चैकी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह को पुष्प कि माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उपस्थित थाना अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा व अन्य नागरिकों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों व नवीन पुलिस चैकी भवन व परिसर के भव्य सौंदर्य करण की भूरि-भूरि सराहना की गई। स्वागत से अभिभूत चैकी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो सम्मान और सहयोग हमें सिद्धौर कस्बा वासियों से मिला है उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा। तथा चैकी पर तैनात रहे सिपाही रामबदन शर्मा, अमित कुमार का भी स्थानांतरण होने पर उन्हें भी पुष्प कि माला पहना स्वागत कर विदाई कि गई। इस मौके पर विशाल त्रिपाठी, वरुणभान तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी व चेयरमैन प्रतिनिधि हाकिम अली बादशाह, डॉ राजेंद्र वर्मा, सत्यनाम सिंह उर्फ गुड्डू वर्मा, सभासद अभिषेक यादव, अखिलेश यादव, मोहम्मद मतीन मोहम्मद इस्लाम, रामप्रसाद दिनेश शर्मा, अखिलेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर