थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम और आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम व आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो शराब तस्करों को अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर 34 प्लास्टिक केनों में 1360 लीटर अल्कोहल तथा भारी मात्रा में खाली पव्वे, होलोग्राम, रैपर व ढक्कन तथा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 6 सितंबर को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में भामाशाह आईटीआई कॉलेज सकीट रोड के पास से अवैध रूप से तस्करी को लाई गई शराब के साथ दो अभियुक्तों को मय अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मौके से 34 प्लास्टिक केनों में 1360 लीटर अल्कोहल करीब 1400 खाली पव्वे, करीब 957 ढक्कन, करीब 499 QR कोड भारी मात्रा में रेपर व होलोग्राम तथा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद की गई है, पुलिस बल को देख तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका मुखिया नन्हे निवासी थाना अलीगंज है तथा वह अपने भागे हुए साथियों के साथ मिलकर पलवल हरियाणा से बहुत कम कीमत में अल्कोहल की 40-40 लीटर की केन लाते हैं और एकांत जगह देखकर एटा व समीपवर्ती जनपदों में वितरण करते हैं।शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स