बहराइच 08 सितम्बर। तहसील सदर बहराइच के कोतवाली नगर अन्तर्गत मोहल्ला काज़ीपुरा दक्षिणी, नाज़िरपुरा व कानूनगोपुरा दक्षिणी, थाना रामगाॅव के ग्राम बढ़ईन बाग, तहसील महसी के थाना हरदी के ग्राम कोटिया, तहसील नानपारा के कोतवाली नानपारा के ग्राम छोटा भिलौरा, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के थाना मुर्तिहा केे ग्राम सेमरी घटई, तहसील व थाना कैसरगंज के ग्राम तखता बदरौली व देवलखा तथा थाना फखरपुर के ग्राम शिवनाथपुरवा बुबकापुर में कोविड-19 के पीड़ित/संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप घोषित किये गये हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन को मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच की संस्तुति के आधार पर शासन के प्राविधानानुसार 14 दिनों से इस क्षेत्र में कोई पाजिटिव कोविड-19 मरीज की पुष्टि न होने के कारण जिलाधिकारी ने हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।
Related Posts