बाराबंकी। ताइक्वांडो एशोसिएशन बाराबंकी के महासचिव एवं कोच मोहम्मद राकिब के नेतृत्व में देवरिया में आयोजित 37वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस आयी बाराबंकी टीम का आज सुबह रेलवे स्टेशन पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। देवरिया में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इन्स्ट्रक्टर एवं खिलाड़ी पूनम मिश्रा,राजिता गौतम, नेहा वर्मा, साक्षी वर्मा, राज किशोर यादव, सुहैल अली, प्रशांत कुमार ने गोल्ड मैडल, प्राची यादव, पायल कुमारी ने सिल्वर मैडल एवं प्रियांशी कुमारी ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर बाराबंकी जनपद का नाम रोशन किया और कोलकाता में आयोजित होने वाली चैथी अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए जिस पर शिवसेना नेताओ ने हर्ष प्रकट कर बधाई दी। इस अवसर पर बाराबंकी ताइक्वांडो एशोसिएशन के महासचिव एवं कोच मो राकिब, शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख पं संजय शर्मा, जिला उप प्रमुख आलोक बाल्मीकि, भवानी सेना जिला प्रमुख मीरा श्रीवास्तव, शेर बहादुर ‘शेरा‘ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Related Posts