मसौली बाराबंकी। रविवार की शाम को बाजार के लिए निकले एक 35 वर्षीय युवक का शव गांव से 5 किमी0 दूर सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जियाका पुरवा में एक तालाब में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैफपुर निवासी 35 वर्षीय अर्जुन पुत्र सियाराम शनिवार की शाम को गांव की बाजार में सब्जी लेने के लिए निकला था देर रात्रि तक घर न पहुँचने पर परिजनो ने काफी तलाश की परन्तु पता नही चला इसीबीच रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम जियालालपुरवा में ग्रामीणों ने गांव के पश्चिम स्थित तालाब में तैरते हुए युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से निकलवाकर शिनाख्त की कोशिश कर रहे थे कि जानकारी पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने शव की पहचान अर्जुन पुत्र सियाराम के रूप में की। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार राय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गयी है तथा परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी है।
बाक्स
गांव से 5 किमी0 दूर मिला शव
शनिवार की शाम को लापता हुए युवक का शव गांव से 5 किमी0 दूर तालाब से बरामद होना कही न कही किसी सोची समझी घटना की ओर केन्द्रित करती है। बताते चले कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैफपुर एव जियाका पुरवा के बीच की दुरी लगभग 5 किमी0 है और मृतक कल शाम को गांव में लगी बाजार में सब्जी खरीदने गया था जो वापस घर नही पहुँचा। अब सोचने वाली बात है कि मृतक गांव से 5 किमी0 दूर ग्राम जियाका पुरवा किस काम से गया था वह भी घर से पैदल निकला था। बहरहाल परिजन अभी कुछ भी बताने से दूर है परन्तु कही न कही घटना के पीछे किसी न किसी सोची समझी साजिश हो सकती है। मृतक के एक पुत्री एव दो पुत्र है पिता की मौत की जानकारी पर बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है वही पत्नी पति की मौत पर बेसुध है।