रियाज़ पर हमले से बौखलाए सऊदी अरब का आवासीय क्षेत्रों पर ताबड़तोड़ हमला

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने यमन के प्रांत सनआ के आवासीय क्षेत्रों पर एक बार फिर बमबारी की है।

यमनी सूत्रों के अनुसार सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने शनिवार को सनआ प्रांत के क्षेत्र सावान और शऊब नामक शहरों को बमबारी का निशाना बनाया है।यमनी सेना की पश्चिमी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने सनआ में सेना की इन्जीनियरिंग कोर और नेश्नल इन्टेलीजेंस के कार्यालय भी बमबारी की है।यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने पिछले सप्ताह के दौरान सऊदी गठबंधन के हमलों के जवाब में दक्षिणी सऊदी अरब के शहर अबहा के इन्टरनेश्नल हवाई अड्डे को ड्रोन विमान और बैलेस्टिक मीज़ाइल हमलों का निशाना बनाया था।सऊदी अरब ने अमरीका, संयुक्त अरब इमारात और अन्य देशों के साथ मिलकर यमन पर हमले शुरु कर रखे हैं। मार्च 2015 से जारी इन हमलों के परिणाम में लगभग 17 हज़ार से अधिक बेगुनाह नागरिक हताहत और दसियों हज़ार की संख्या में घायल हो चुके हैं जबकि कई लाख लोगों को अपना घरबार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

Don`t copy text!