इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

जीवनसाथी डाॅट काॅम के माध्यम से संपर्क कर महिला से लाखों रुपए की ठगी करने वाले छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की घटना में फरार चल रहे आरोपियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 17 अगस्त को श्रीमती रीता सिंह (काल्पनिक नाम) पत्नी स्वर्गीय श्री सुरेंद्र सिंह निवासी श्याम नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि वह एक अध्यापक है, उनके पति की मृत्यु हो जाने पर उन्होंने अपने जीवन यापन करने हेतु जीवन साथी डाॅट काॅम के माध्यम से शादी करने हेतु लगभग 2 वर्ष पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन किया था उसके बाद उसका प्रयोग यदा-कदा किया, लेकिन 8 मई 2020 को उसके पास एक नम्बर से फोन आया कि मैं डा0 राहुल न्यूयाॅर्क (अमेरिका) में रहता हूँ, लेकिन अभी विभाग के कार्य से सीरिया में हूँ। जीवनसाथी डाॅटकाॅम पर आपका वैवाहिक विज्ञापन देखा, आपके एक बेटी तथा मेरे भी एक बेटा है। यहीं से उसकी मोबाइल पर उक्त राहुल से वाट्सअप से बातचीत होने लगी, उसी बीच राहुल ने उससे कुछ जरुरी काम के लिए 1,50,000/- रुपया की मांग की तथा कहा कि मैं दो-चार दिन में वापस कर दूंगा तो उसने 1,50,000/- रुपया 1 जून 2020 को राहुल के बताये गये खाते में ट्रांसफर कर दिये, उसके बाद राहुल से बातचीत होती रही। इसी बातचीत मे राहुल ने उससे कहा कि तुम्हारे लिए एक गिफ्ट पैकेज भेज रहा हूँ जिसमें ज्वैलरी व डाॅलर है जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपया है जिसका पार्सल 10 जून 2020 को कर दिया है दो दिन बाद एक फोन आया और उसने खुद को अम्बर कस्ट्मस कोरियर से बताया तथा बताया कि अपनी मेल पर देखें कि आपके नाम से सीरिया से एक पार्सल मिस्टर राहुल शर्मा के नाम से भेजा गया है जिसका प्रोसेसिंग चार्ज आपको देना होगा तो उसने अपना ईमेल देखा उसमें प्रोसेसिंग चार्ज के लिये लिखा था, वादिया ने उसी प्रक्रिया के तहत कई बार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिये। उसके बाद पुनः राहुल से बात हुयी तो उसने कहा यह कस्टम वाला काम कर दो बाद में काफी पैसा आपके पास आ जायेगा तो उसने उसकी बातों में आकर पुनः कई बार अलग-अलग खातों में अब तक करीब 24 लाख रुपए ट्रांसफर करा दिये। बाद में उसको अहसास हुआ कि उसके साथ राहुल शर्मा ने धोखाधड़ी व जालसाजी से विभिन्न बैंक खातों में पैसे डलवाकर ऑनलाइन ठगी की है इसपर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को प्रभारी सर्विलांस सेल मोहित राणा के साथ निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उक्त घटना को अंजाम देने वाले छह अभियुक्तों को रोडवेज बस स्टैंड एटा के पास गिरफ्तार है। जामा तलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से ₹101000, विभिन्न बैंकों के 66 एटीएम, 32 पासबुक, 32 चेक बुक, एक रैपिडेक्स किताब, तीन कॉपी, 3 एंड्राइड फोन, एक कीपैड फोन बरामद किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक सक्रिय गिरोह है तथा वो इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लोगों से धोखाधड़ी कर फर्जी नामों से बैंकों में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर खाते खुलवाकर रुपया डलवाते हैं। यही उनकी जीविका का साधन है जिसमें और भी सदस्य जुड़े हुए हैं। इसी तरह से लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं तथा जनपद एटा की युवती के साथ भी उन लोगों ने ही मिलकर ऑनलाइन ठगी की थी। अभियुक्त जितेंद्र के नाम से जनपद बरेली में एक बैंक अकाउंट में करीब साढ़े पांच लाख रुपए जमा हैं, उक्त खाते को फ्रीज कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त हुए अन्य सभी बैंक खातों के संबंध में भी वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Don`t copy text!