नोडल अधिकारी ने कोविड-19 चिकित्सालयों का किया निरीक्षण

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 12 सितम्बर। कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव, पंचायती राज, उ.प्र. शासन राकेश कुमार ने एल-2 जिला चिकित्सालय व एल-1 कोविड केयर सेन्टर राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कोरोना महामारी प्रसार के रोकथाम के दृष्टिगत अपने को सुरक्षित रखते हुए पी.पी.ई. किट पहनकर ही हास्पिटल में प्रवेश करें।

एल-1 कोविड केयर सेन्टर राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया निरीक्षण के समय डिप्टी सी.एम.ओ. डाॅ. पी.के. बान्दिल मोजूद रहे। प्रथम पाॅली में तैनात चिकित्सक डाॅ. रणवीर सिंह व डाॅ. शाईस्ता द्वारा अवगत कराया गया कि यहाॅ पर (49 पुरूष 13 महिला) कुल भर्ती 62 मरीज़ों में से (08 पुरूष एवं 03 महिला) कुल 11 मरीज़ों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज 03 मरीज़ भर्ती किये गये हैं। इस प्रकार वर्तमान समय में यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 54 है। जिसमें से कोई मरीज गम्भीर प्रकृति का नहीं है। चिकित्सकों ने नोडल अधिकारी को मरीज़ों को दिये गये नाश्ते इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

निरीक्षण के समय शिप्ट्वार तैनात स्वास्थ कर्मियों में से वार्ड ब्वाय अरूण कुमार व सफाई कर्मी अयोध्या प्रसाद के अनुपस्थित पाये जाने पर नोडल अधिकारी ने डिप्टी सी.एम.ओ. डाॅ. बांदिल को निर्देश दिया कि अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय तथा शिफ्टवार तैनात चिकित्सकों व स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। श्री कुमार ने चिकित्सा कर्मियों के लिए भी पीने के पानी का माकूल बन्दोबस्त किये जाने के निर्देश दिये।

नोडल अधिकारी श्री कुमार ने डिप्टी सी.एम.ओ. डाॅ. बांदिल को निर्देश दिया कि यदि कोई मरीज़ गम्भीर प्रकृति का हो तो उसे तत्काल एल-3 हास्पिब्ल में रेफर किया जाय। श्री कुमार ने भर्ती मरीजों को पौष्टिक भोजन देने के साथ ठोस नाश्ता जैसे रोटी, पूड़ी, पराठा, सब्जी, ब्रेड एवं चना ही प्रतिदिन बदल-बदल कर देने का निर्देश दिया जिससे मरीज़ों की रूचि बनी रहे। नोडल अधिकारी ने प्रतिदिन परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइज करायें तथा हास्पिटल परिसर में समस्त आगन्तुकों का परीक्षण करते हुये मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया।

एल-2 जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय द्वारा बताया गया कि एल-2 में 200 बेड की व्यवस्था है। यहाॅ पर भर्ती 44 मरीज़ों में से 10 मरीज़ों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में 34 मरीज़ भर्ती हैं। जिसमें से कोई गम्भीर प्रकृति का नहीं है। डाॅ. पाण्डेय ने बताया कि मरीज़ों को सुबह नाश्ते में पराठा एवं सोयाबीन, आलू की सब्ज़ी व चाय नाश्ते में उपलब्ध करायी गयी है। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित पाया गया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइज करायें तथा हास्पिटल परिसर में समस्त आगन्तुकों का परीक्षण करते हुये मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टैसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी के लाइज़न आफिसर पंकज शंर्मा भी मौजूद रहे।

Don`t copy text!