गमे इमाम हुसैन(अ) की याद में सालाना मजलिसे अज़ा आयोजित

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी । मान्यता प्राप्त पत्रकार सरवर अली रिज़वी के इमामबाड़े में गमे इमाम हुसैन(अ) की याद में सालाना मजलिसे अज़ा आयोजित हुई । मजलिस का आरम्भ तिलावते कलामे पाक से किया गया । इस मजलिस में डॉक्टर रजा मौरानवी , अजमल किन्तूरी , मुहिब रिजवी , आरिज़ ज़रगावी , सरवर कर्बलाई ने अपने अपने कलाम पेश किये , मो ज़मानत अब्बास व रेहान अब्बास ज़ैदी  ने भी नज़रानये अक़ीदत पेश किया । मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना इब्ने अब्बास ने हज़रत इमाम हुसैन और उनके मजलूम बेटे इमाम ज़ैनुल अबिदीन अलैहिस्सलाम के जीवन पर प्रकाश डाला… और कर्बला के 72 शहीदों पर हुए जुल्म को बयान किया।
मौला इमाम हुसैन और इमाम ज़ैनुल अबिदीन अलैहिस्सलाम पर हुए जुल्म की दास्तान सुनकर अजादार रों दिए। कोविड 19 के खतरे को देखते हुए मजलिस में सोशल डिस्टेंसिंग का अजादारों ने पालन किया और सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग किया। मजलिस के बाद अंजुमन पैगामे कर्बला व अन्जुमन हुसैनिया मोहम्म्दी  ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की।इस मौके पर मशहूर नौहाख्वान ज़िया रिज़वी व आलिम रज़ा ज़ैदी ने अपने खास अंदाज में नौहाख्वानी की। मजलिस के अंत मे पत्रकार सरवर अली रिज़वी ने शुक्रिया अदा किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!