कंगना को बॉयकॉट करो राखी सावंत ने वीडियो बनाकर कंगना को लताड़ लगाई

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

बॉलीवुड को तुम बहुत गालियां दे रही थी तो फिर क्यों आ गई यहां? पूरे बॉलीवुड को मैं कहती हूं कि…….

बॉलीवुड के कई स्टार और राजनीतिज्ञ जहां कंगना रनौत का समर्थन कर रहे हैं वहीं उनके विरोध में भी आवाजें उठने लगी हैं. इसी कड़ी में राखी सावंत ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है. राखी ने वीडियो में कंगना को बहुत बुरा भला कहा है और उनसे पूछा है कि वे मुंबई की बुराई करने के बाद वापस क्यों आ गयीं.

वीडियो में राखी कहती हैं- अरे क्यों आई कंगना मुंबई में वापस? हम आतंकवादियों के शहर में क्यों आई? हम सब तो बॉलीवुड में आतंकवादी हैं. बॉलीवुड को तुम बहुत गालियां दे रही थी तो फिर क्यों आ गई यहां? पूरे बॉलीवुड को मैं कहती हूं कि कंगना को बॉयकॉट करो. हमारे बॉलीवुड, मुंबई से पैसा कमाया और फिर वहां से बैठकर धमकियां दीं. नारको टेस्ट वालों को मैं कहती हूं कि आप कंगना का टेस्ट करो. मैं कहती हूं कि जितने भी दुनिया के लोग हैं वो कंगना से काम मांगो. उनका प्रोडक्शन हाउस है यही बाहर के लोगों को काम देंगी.राखी आगे कहती हैं- माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रोड्यूसर करण जौहर को तुमने कटघरे में खड़ा कर दिया. तुम भी कटघरे में ही खड़ी हो मैडम. बॉलीवुड में बहुत लोग छोटे शहरों से आए और बड़े स्टार बन गए, तो बॉलीवुड को बुरा नहीं बोलना. मैं वर्ल्ड के लोगों को बोलना चाहती हूं कि आज तुम लोग कंगना को सपोर्ट कर रहे हो. कल देखना ऐसा नहीं होगा.

Don`t copy text!