हर में कुछ होटल प्रेमी जोड़ों के मिलने का अड्डा बन गए हैं। सीओ की टीम ने सुतरखाना स्थित आशा पैलेस होटल में छापा मारकर कमरों में रंगरेलियां मना रहे चार प्रेमी युगलों को पकड़ लिया। परिवार वालों को बुलाकर युवतियों को सुपुर्द कर दिया और युवकों का चालान किया गया। पुलिस ने होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।घंटाघर स्थित होटलों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई बार कमरों में प्रेमी युगल पकड़े जा चुके हैं, जबकि होटल के रजिस्टर में उनकी इंट्री तक नहीं होती। शहर में कई होटल प्रेमी जोड़ों के लिए रंगरेलियां मनाने की मुफीद जगह बन गए हैं। कुछ होटल ऐसे भी हैं जहां घंटे के अनुसार किराया लिया जाता है, वहीं कुछ छोटे होटलों में भी कम कीमत में कमरे दिये जाते हैं। ऐसी ही शिकायत मिलने पर एसपी पूर्वी के निर्देश पर सीओ श्वेता यादव ने हरबंशमोहाल इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी की टीम के साथ सुतरखाना स्थित आशा पैलेस में छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली तो चार कमरों में प्रेमी जोड़े रंगरेलियां मनाते पकड़े गए। ये सभी कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं थे।पुलिस के पकड़े जाने पर वह छोडऩे की फरियाद करते रहे लेकिन उन्हें थाने लाया गया। छापे के दौरान होटल मैनेजर व बाकी स्टाफ फरार हो गया। सीओ ने बताया कि होटल में बिना आइडी लिए या रजिस्टर में नाम, पता नोट किए बगैर ही कमरे किराये पर दिए गए थे। होटल के बोर्ड पर एक युवक के नाम के आगे पत्रकार लिखा था। हूलागंज चौकी प्रभारी आकांक्षा गुप्ता की तहरीर पर होटल के मालिक, मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं परिवार वालों को बुलाकर हिदायत देने के बाद युवतियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए लड़कों का चालान किया गया है।
Related Posts