धूमधाम से मनायी गयी भगवान विश्वकर्मा की जयंती

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। भगवान विश्वकर्मा की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह हवन पूजन व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्युत उपकेन्द्र रसौली में भगवान विश्वकर्मा की जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। औजारों का पूजन करने के बाद कर्मचारियों ने हवन में आहुतियां दीं। हवन पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अवर अभियंता जेपी सिंह, सतेन्द्र कुमार वर्मा, विजयपाल, अजीत कुमार, विजय कुमार, मो0 इरफान, सरदार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, मोहर्रम अली, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार यादव, मायाराम, मनोज कुमार, काशीराम वर्मा, आशीष कुमार जयसवाल सहित समस्त स्टाफकर्मी मौजूद थे। हॉइवे पर स्थित मसौली चैराहे पर भगवान विश्वकर्मा जयंती की विशेष धूम रही। मसौली चैराहे पर खुली मेन्था टँकी निर्माणकर्ताओं ने अपने अपने प्रतिष्ठानों पर विश्वकर्मा पुराण का आयोजन किया हवन-पूजन, महाआरती व प्रसाद का वितरित किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया गया।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

 

 

Don`t copy text!