पुलिसकर्मी व ग्रामीणों ने मानवता की अनूठी पेश की कुएँ में गिरे बछड़े निकाला
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। कुएँ में गिरे एक गाय के बछड़े को बचाने के लिए पुलिसकर्मी व ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल कर मानवता की अनूठी पेश की। सफदरगंज कस्बे में नाके के समीप स्थित एक निष्प्रयोज्य कुएं में गुरुवार की सुबह एक अचानक घूम रहा गाय का बछड़ा कुएं में गिर गया। आसपास के लोगों ने जब कुएं में गिरने की आवाज सुनी तो जाकर देखने पर बछड़ा कुएं के पानी में तड़प कर जान बचाने का प्रयास कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाने के आरक्षी सोनू कुमार मसौली थानाक्षेत्र के शहाबपुर निवासी लवकुश रावत के कुएँ के उतरकर रस्सियों की सहायता से पैरों में गांठ लगाकर पीआरवी 4457 के आरक्षी चट्टान सिंह व अभिषेक रावत दीपक संत प्रसाद यादव प्रदीप राठौर सहित कई ग्रामीणों की मदद से गाय के बछड़े को जीवित कुएं से निकाला गया। क्षेत्र के लोग पुलिसकर्मी व ग्रामीणों की मानवता को देखकर प्रशंसा कर रहे हैं।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।