कोठी से जैदपुर जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता आए दिन हो रही दुर्घटनाएं ग्रमीणो ने सोशल मीडिया के जरिए अधिकारी से की माँग

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितना यह दावा कर ले कि उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त है लेकिन यह दावे पूरी तरीके से हवा हवाई साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण कहीं भी देखा जा सकता है आपको बता दें कि कोठी से जैदपुर जाने वाला मार्ग इस प्रकार से बेकार अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी सूचना न तो पीडब्ल्यूडी विभाग ले रहा है ना तो क्षेत्रीय नेता, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लोग शेयर करते हुए जर्जर अवस्था में पड़ी सड़क की मरम्मत कराने की अपील कर रहे हैं लेकिन उनकी यह अपील कोई सुनने वाला नहीं है क्योंकि अधिकारी कर्मचारी अपने रंग में जो रंगे हुए हैं। वही के कई ग्रामीणों ने साफ तौर पर बताया कि इस सड़क पर आने जाने के लिए इतनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कि हम लोग परेशान हो गए। इस सड़क पर आने-जाने वाले वाहन भी बेकार हो रहे हैं तो वही आने जाने में समय भी ज्यादा लग रहा है। लेकिन अधिकारी कर्मचारी इस सड़क की समस्या को नहीं निस्तारित कर रहे हैं इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से की लेकिन अधिकारी कर्मचारियों ने कोई सुध नहीं ली। लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस पर अधिकारी कर्मचारी क्या कार्यवाही करते हैं।

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

Don`t copy text!