बेरोजगारी के खिलाफ उमानाथ यादव व रिंकू का हल्ला बोल प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट

बाराबंकी। रामसनेहीघाट में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतिओ के विरोध में भिटरिया से तहसील तक प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी दिव्यांशू पटेल को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। सपा नेता पूर्व राज्य मंत्री राजीव कुमार सिंह के पुत्र रितेश कुमार सिंह रिंकू ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अराजकता कायम है, आम आदमियों के साथ किसान बदहाली का शिकार हो गए है तथा वर्तमान में मनमानी इस सरकार में इतनी हो रही है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजो को समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिसके चलते उपचार के आभाव में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है नोटबंदी जीएसटी ने व्यापार को चैपट कर दिया है तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है एवं सरकार की कार्यप्रणाली के चलते प्रदेश में तमाम ब्यवसाईओ के धंधे बंद हो गए है, आदि व्यवसाय बढ़ते घाटे के कारण बंद हो रहे हैं। सपा नेता उमानाथ यादव सोनू ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने पर समाजवादी सिपाहियों पर बर्बरता से लाठी चार्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाती है तथा समाजवादी सरकार की योजनाओं पर या तो अपने नाम का ठप्पा लगाया जाता है या फिर द्वेषवस उनको बर्बाद किया जाता है, उन्होंने कहा कि यूपी डायल 100, एंबुलेंस 108 व 102 एम्बुलेंसे, हेल्पलाइन 1090 से जनता को मिलने वाले लाभों से वंचित करने की साजिश हो रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओ का मुंह बंद करने के प्रयास कर रही है लेकिन समाजवादी कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। दिए गए अपने ज्ञापन में सपा कार्यकर्ताओं ने आपदा राहत की क्षति पूर्ति का तत्काल प्रबंध हो, गन्ना किसानों का बकाया तत्काल दिलाया जाए, बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाए, 5 महीने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ की जाए ध्वस्त कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा अपराधों की रोकथाम हो आदि शामिल है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजीव कुमार सिंह के प्रतिनिधि बच्चा सिंह, बब्लू यादव, कृष्ण कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य बिन्नू जयसवाल, पौरूष सिंह, प्रिंस वर्मा, देवेंद्र प्रताप रावत, असीर किदवई ,रवि यादव, अनिल सिंह, सुल्तान उल्ला, सतीश कुमार सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट

 

Don`t copy text!