संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

बहराइच 22 सितम्बर। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 31 अक्टूबर 2020 तक आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में अन्तर विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 से 31 अक्टूबर 2020 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद के सम्बन्धित 11 विभागों का राज्य स्तर से प्रशिक्षण करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 29 सितम्बर 2020 तक ब्लाक स्तर के समस्त कर्मचारियों, प्रधानों आदि का भी प्रशिक्षण करा दिया जायेगा। कोविड-19 संक्रमण के कारण उद्घाटन कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। अभियान के दौरान सम्मिलित समस्त 11 विभाग संचारी रोगों से बचाव हेतु कार्य योजना के आधार पर कार्य करेंगे तथा 15 अक्टूबर तक आशा द्वारा घर-घर जाकर दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए संचारी रोगों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। लक्षणयुक्त मरीजों की लाइन लिस्टिंग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तत्काल सूचित किया जाए। अभियान के दौरान फरवरी माह से अगस्त माह तक के मध्य जन्में बच्चों का भी लाइन लिस्टिंग करें जिससे 15 अक्टूबर के बाद कार्य योजना बनाकर इन बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके। उन्होनें सभी सम्बन्धित विभागों को यह भी निर्देशित किया कि कार्य योजना के अनुसार स्वच्छता, सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव, स्वच्छ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, सुअर बाड़ों के संचालकों का संवेदीकरण आदि कार्य लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करायें।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान 01 वर्ष से 19 वर्ष आयु तक के समस्त बच्चों को आशा व आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर अपने समक्ष कीड़े की दवा खिलायी जाए। उन्होने बताया कि जनपद में लगभग 16 लाख बच्चों को दवा खिलाया जाना है। कन्टेन्मेन्ट जोन व कोविड लक्षण युक्त बच्चों को दवा नहीं खिलाया जायेगा। ऐसे बच्चों के स्वस्थ्य होने पर दवा खिलाई जायेगी। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फ्रन्ट लाइन वर्करों का समय से प्रशिक्षण कराकर जन समुदाय को इस हेतु जागरूक करें। कोई भी बच्चा कीड़े की दवा खाने से वंचित न रह पाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, सीएमएस डा. डी.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, डीपीएमएनएचएम सरजू खान, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!