सांसद ने उठाया केन्द्रीय विद्यालय का मुद्दा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा के शून्यकाल में बाराबंकी में केन्द्रीय विद्यालय से सम्बंधित मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में एक ही केन्द्रीय विद्यालय है जिसमें केवल एक ही शिफ्ट का संचालन होता है। जिसके कारण जनपद बाराबंकी में रहने वाले लगभग सभी वर्ग के छात्रों का वर्ष प्रतिवर्ष एडमिशन के लिए दबाव बना रहने से अधिसंख्य छात्र एडमिशन से वंचित रह जाते हैं। शिक्षा के प्रति गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का रुझान देखकर हमे बहुत प्रसन्नता होती है किन्तु उनके एडमिशन कक्षा एक सहित अन्य कक्षा में ऑनलाइन में भी उनका नाम नहीं आने पर और हमारे निवेदन पर भी जब एडमिशन नहीं होता है तो निराशा होती है। किन्तु इस बार कोरोना काल में महामारी के दौरान मेरे निवेदन पर शिक्षा मंत्री के संतुति पर कुछ बच्चों का ही एडमिशन वर्ष 2020 में हो पाया है जो कि संख्या में कम हैं। तथा जनपद में एक अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय खोलने अथवा जब तक अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय किसी कारणवश नहीं खोला जा सकता है तो उसके स्थान पर दूसरी पाली का संचालन किये जाने का अनुरोध भी किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!