डीएम ने मछली उत्पादन की तकनीक को समझा

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

त्रिलोकपुर बाराबंकी। विकास खंड बंकी के ग्राम पंचायत मिश्रीपुर में स्थापित देश का पहला सेमी रिफर्कुलेट्री एक्वा कल्चर प्लांट पर पहुंचकर जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, सीडीओ मेधा रूपम ने प्लांट के संचालक शहनवाजुल हक खान से विस्तार से जानकारी ली। डेढ़ एकड़ में बने 38 टैंको में पली मछलियों के बारे में शहनवाजुल हक खान ने डीएम को बताया की कम जगह व कम पानी मे ज्यादा मछ्ली उत्पादन करना मेरा उद्देश हैं। बताया डेढ़ एकड़ में 25 बाई 25 व 5 फुट गहराई 38 कंक्रीट के टैंक का निर्माण कराया जिसमे प्रत्येक वर्ष 13-14 सौ कुंतल मछ्ली का उत्पादन कर रहे है। बताया कि पंगेसियास मछली के बच्चे कोलकाता से मंगाया जाता है। एक किलो में करीब एक हजार बच्चे होते है इन बच्चों को सबसे पहले बाहर बने टैंक में डाल कर एक माह तक ज्यादा प्रोटीन व विटामिन युक्त दाना देने के बाद कंक्रीट से बने टैंक में डाल दिया जाता है। करीब 6 माह बाद मछली बिकने के लिए तैयार हो जाती है।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!