उन्नाव : कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में को जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई। इसमें तीन विद्यालय व अभिभावक-शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। ट्यूशन फीस व ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था पर चर्चाएं करते हुए डीएम ने स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को चेताया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत जो शासनादेश जारी किया गया उसका पालन स्कूलों को करना होगा। नहीं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि जो अभिभावक फीस देने में सक्षम है उन्हें फीस देनी होगी। जो सक्षम नहीं है उनकी फीस के संबंध स्कूल प्रबंध तंत्र फीस में छूट अथवा माफी पर नियमानुसार विचार करें। ऑनलाइन शिक्षा में बच्चों के नाम काट कर परेशान न किया जाए। इस दौरान अभिभावक संघ ने खुद को गोली मार कर जीवन लीला समाप्त करने वाले दिवंगत छात्र की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं छात्र मानसिक तनाव में था। इस घटना की जांच होनी चाहिए। बैठक में डीआइओएस राकेश कुमार, अटल बिहारी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजब सिंह सहित श्रीजेएन शाह व डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्य पायल दुबे मौजूद रहीं।
Related Posts