मार्शल की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल गंभीर हालत में पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक गम्भीर रूप से घायल ही गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 1 बजे रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौज़ागांव चीनी मिल के निकट लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर सवारी भरकर जा रही मार्शल ठेका गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए और चालक दुर्घटना ग्रस्त वाहन छोड़कर फरार हो गया।जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने तत्काल रुदौली कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही कोतवाल विश्वनाथ यादव तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दर्द से तड़प रहे दोनों युवकों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुदौली भेजवाया।कोतवाल विश्नाथ यादव ने बताया कि लगभग 1 बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही यूपी 32 डी एन 6505 मार्शल ठेका गाड़ी ने रौज़ागांव चीनी मिल के निकट बाइक सवार को टक्कर मारदी जिसमें मोहम्मद जुनेद व मोहम्मद खुर्शीद निवासी ग्राम पुरांय थाना पटरंगा गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट