महिलाओं की आजीविका बढायेगा एन0आर0एल0एम0 का साथः

उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट

जनपद में लगभग 89700 महिलाओ को आजीविका योजना से जोड़ते हुए, उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयासः

उन्नाव 23 सितम्बर 2020 (सू0वि0) जनपद में शासन कि मंशा अनुसार अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब स्वंय सहायता समूहों की राशन की दुकान का आवंटन किया जाना है साथ ही इनकी आवंटन प्रक्रिया अंतिम चरण में है तथा शीघ्र ही समूहों को आवंटन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा। आजीविका योजना से जनपद में लगभग 89700 महिलाआंे को जोड़ते हुए, उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद में 7800 स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया है, जिसके द्वारा ग्रामीण आंचलो में महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु समूह गठन कर आर्थिक व प्रशिक्षण कि सहायता से आजीविका का सवर्धन किया जा रहा है। इस हेतु समूह को मुख्यतः आर0एफ0 के माध्यम से 15000 धनराशि तथा सी0आई0एफ0 के माध्यम से 1,10,000 धनराशि के साथ अन्य मदों से भी विभिन्न फण्ड दिये जाते है, जिससे कि महिलाओें को अपने पैरों पर खडा़ करने के लिये सहायता प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही कौशल विकास योजना, आरसेटी, जिला उद्योग संस्थान व अन्य सरकारी विभागांे से आजीविका हेतु जोडने के लिए प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है।
श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि वर्तमान मे जनपद द्वारा कुछ विशेष कार्य किये जा रहे हैं जैसे- कोविड-19 के दौरान महिलाओं द्वारा सभी विकास खण्डों कि महिलाओं द्वारा 150000 धनराशि मास्क का निर्माण किया गया है। जो कि लाॅक डाउन के दौरान निर्मित किया गया था। उन्होंने बताया कि जनपद में विद्युत विभाग व एन0आर0एल0एम0 के बीच हुये समझौते के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा सब विद्युत बिल का भुगतान जमा किया जायेगा। जिससे विभाग का राजस्व बढेगा तथा महिलाओं के प्रति बिल न्यूनतम 20 रूपये प्रति बिल कमीशन दिया जायेगा। इस हेतु एन0आर0एल0एम0 एक संकुल स्तर समिति एजेन्सी के रूप में कार्यरत होगी।

Don`t copy text!