उन्नाव में गैंगस्टर के अरोपितों की 29 लाख की संपत्ति सीज

हरकिश कुमार के साथ शादाब अली की रिपोर्ट

उन्नाव डीएम के आदेश पर बुधवार को हसनगंज पुलिस ने मिलावटी ऑयल बिक्री के मामले में वांछित गैंगस्टर के आरोपितों की सम्पति को कुर्क कर सीज कर दिया। पुलिस ने करीब 29 लाख रुपये अचल सम्पति को सीच किया है। इसमें पांच दुकानें और दो वाहन भी शामिल हैं।
कोतवाली क्षेत्र के कुरौली गांव के सुशील कुमार जायसवाल पुत्र रामशंकर व कमल पुत्र सुशील के विरुद्ध 11 अप्रैल 2017 में अवैध रूप से केरोसिन का भंडार करके उसमें निकिल व केमिकल मिलाकर डीजल व पेट्रोल बेचा जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने छापेमारी की थी। और बड़ी मात्रा में नकली डीजल व पेट्रोल बरामद किया था। जिसके तहत सप्लाई इंस्पेक्टर भास्कर मिश्र ने सुशील कुमार जायसवाल व कमल जायसवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। दोनों आरोपितों के खिलाफ तत्कालीन इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद पांडे ने कोतवाली में 06 सितंबर 17 को गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। 14 सितंबर को पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। एक माह बाद अक्तूबर में पिता -पुत्र को कोर्ट से जमानत मिल गई थी 29 जुलाई 20 को डीएम रवीन्द्र कुमार ने दोबारा इंस्पेक्टर राघवन सिंह से गैंगेस्टर की आख्या मांगी। आख्या के अनुसार 22 सितंबर 20 को जिला कोर्ट ने आरोपितों से अर्जित की गई अवैध सम्पति की कुर्की का आदेश जारी कर दिया। जिस पर बुधवार को कोतवाली पुलिस ने सुशील कुमार जायसवाल पुत्र राम शंकर व कमल किशोर जायसवाल पुत्र सुशील जायसवाल की पांच पक्की दुकानें और विमल जायसवाल के नाम के दो वाहनों को सीज कर दिया गया। इस संबंध में एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि डीएम के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है।

Don`t copy text!