अभियान में मिले पांच बालश्रमिक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद में बालश्रम रोकने हेतु चलाए जा रहे नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर. एस. गौतम के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू शमानाज सिद्दीकी मय टीम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चाइल्ड लाइन द्वारा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढ़ाबा, दुकानों आदि पर श्रमिक बच्चों की तलाश करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में प्रतिष्ठानों से कुल 05 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया एवं सेवायोजक निरीक्षित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। अभियान में श्रम विभाग से शरद कुमार,यशवीर कुमार, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल कनौजिया, काउंसलर अमृत शर्मा एवं पुलिस टीम शामिल रही।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!