मुंबई । अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में नेक पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात ट्वीट कर दी। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, उनके कोट पर हरे रंग का रिबन लगा है, जो कि अंगदान के संकल्प का प्रतीक है।
बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं। इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाया है। अमिताभ ने बुधवार सुबह एक दूसरे ट्वीट में बताया कि वे पेंगोलिन मास्क पहनकर काम पर जा रहे हैं और रोजाना 15 घंटे काम कर रहे हैं। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया। अमिताभ इन दिनों केबीसी के नए सीजन में नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों अमिताभ अपने चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की वजह से चर्चा में हैं। इसका प्रसारण सोमवार से शुरू हुआ है।
Related Posts