यातायात माह के समापन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।

बाराबंकी। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खेवली में स्थित ए.पी. जूनियर हाई स्कूल में यातायात माह के समापन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मित्तई चैकी इंचार्ज अरुण कुमार मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को तथा क्षेत्र के नागरिकों को सुगम  यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें जिससे होने वाले जन एवं धन की हानि से बचा जा सके। बिना हेलमेट लगाए या सीट बेल्ट लगाकर न चलने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर ऐसा न करने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंगद कुमार कश्यप, अनिल कश्यप, आरक्षी राम चन्द्र यादव, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राम हर्ष, भगौती प्रसाद यादव, प्रधान मान सिंह, कुलदीप, पति राज राजेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार यादव, आस्था बाजपेई, आरती देवी,मोना कुमारी, रूबी वर्मा, शबा, मारिया, लालजी, आर.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!