बच्चों प्रतिदिन जायें स्कूल: अमृता शर्मा चाइल्ड लाइन कोलैब व उपकेन्द्र बनीकोडर टीम ने किया दान उत्सव कार्यक्रम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। चाइल्ड लाइन जनपद में बीती 1 से 8 अक्टूबर तक दान उत्सव कार्यक्रम मना रही जिसके आखिरी दिन वृहस्पतिवार को चाइल्ड लाइन टीम ने स्टेशन रोड स्थित मोहल्ला संराय में दान उत्सव कार्यक्रम किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन 1098 कांउसलर अमृता शर्मा ने कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन फोन सेवा है। मुसीबत में फंसे बच्चों की मद्द के लिये डाॅयल करें 1098 नम्बर। बच्चों मुसीबत में डरे नही डटें। काउंसलर अमृता शर्मा ने बच्चों को बिस्कुट, नमकीन पैकेट एवं पेंसिल देकर दान उत्सव कार्यक्रम मनाया तथा बच्चों को पढ़ने व स्कूल खुलने पर प्रतिदिन स्कूल जाने के लिये भी प्रेरित किया।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह व अनिल यादव ने भी चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर उपकेन्द्र बनीकोडर द्वारा ग्राम पंचायत नारायनपुर मे गाँव के बच्चों के साथ दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अंजली जायसवाल ने बच्चों को गुड टच व बैड टच के विषय पर जागरुक किया। इसीक्रम मे टीम सदस्य रामकैलाश ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि आपके गांव में कोई बच्चा भिक्षावृत्ति में लिप्त दिखे तो आप इसकी सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर दें उपस्थित बच्चों को टाफी, चाकलेट, पेंसिल देकर दान उत्सव कार्यक्रम मनाया तथा उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमादेवी व आशाबहू माहेश्वरी मिश्रा तथा बच्चे व अभिभावक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)