सरकार विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है: यासिर 3 करोड़ 85 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली परिसर में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने क्षेत्र पंचायत की 38 कार्यो की 3 करोड़ 85 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने कहा कि सरकार विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसमें गाँव का विकास सरकार की विशेष प्राथमिकता रही है। श्री किदवाई ने कहा कि विकास की योजनाएं जब जमीन पर होता है तो समाज का हर वर्ग लाभान्वित होता है। प्रमुख ने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता है तथा गांवों में विकास की किरण पहुंचे इस सोच रही है जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सहयोग बराबर रहा है। लोकार्पण में जवरीपुर से जमाल पुर खड़ंजा निर्माण, कस्बा मसौली में भुलीगज में आर सीसी रोड निर्माण,पल्हरी में छब्बा पुरवा से शाहपुर तक खड़ंजा निर्माण,प्यारेपुर सरांय में गयादीन के दरवाजे से इचैलिया मार्ग खड़ंजा मरम्मत कार्य,नसीरनगर में चन्दनपुरवा से बड़ागांव नदी तक खड़ंजा मार्ग, मसौली में बुद्धि पुरवा में रामलखन की बाग तक खड़ंजा निर्माण कार्य सहित एक साथ 38 कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने मौजूद लोगो का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बसन्त गौतम, मो. हनीफ, जावेद किदवई, पंकज गुप्ता, कुँवर जामी, ग्राम प्रधान प्रेमकिशोर वर्मा, मुबीन सिकन्दर, गुड्डु मौर्य, बब्लू वर्मा, डॉ. उमाकान्त, अरविन्द चैहान,पिन्कू सैनी, अखिलेश यादव, प्रधान उमाकान्त, दुर्गादयाल, अवर अभियंता प्रमोद गौतम, आर के प्रकाश, सतीश वर्मा, सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एव ब्लाककर्मी मौजूद थे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।