नेहरु युवा केन्द्र द्वारा शुक्रवार को जिला युवा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक का आयोजन………

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी, 16 अक्टू0। डी. आर. डी. ए. सभागार में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आज शुक्रवार को शाम 3 बजे से जिला युवा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे 2020-21 वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी के. के. सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बताते चलें कि जिला युवा समन्वयक प्रियंका चौहान ने वार्षिक कार्य योजना को पढ़कर सुनाया गया। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला युवा सलाहकार समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी तथा युवा मंडल के पदाधिकारी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक उपस्थित रहे। तत्पश्‍चात अप्रैल 2020 से सितम्‍बर 2020 तक का प्र‍गति प्रतिवेदन विस्‍तार सहित प्रस्‍तुत किया गया एवं जिला स्‍तरीय कोर कार्यक्रम 2020-21 की कार्य योजना पर विस्‍तृत चर्चा कर अनुमोदन हेतु प्रस्‍तुत किए गए। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता एवं गुणवत्‍ता पूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन सुनिश्चित करने एवं कोविड-19, आत्मनिर्भर भारत जल जागरण अभियान, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के दिशा-निर्देशों एवं नियमों का सख्‍त रूप से पालन किया जाए जिसमें मास्‍क, सेनेटाईजेशन, हाथ धोना एवं सोशल डिस्टेनसिंग रखने हेतु दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुमोदन प्रदान किया गया। इस दौरान राजेश सोनकर क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, एन. एस. एस., एनसीसी, शिक्षा विभाग एवं जिला उद्योग केन्द्र ग्रामीण बैंक रोजगार कार्यालय, युवा कल्याण विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय रखते हुए अधिक से अधिक युवाओ की सहभागिता बढ़ाई जाय जिससे युवाओ में उद्यमिता का गुण विकसित कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करे। उद्योग केन्द्र के सहयोग से एम एस एम ई रजिस्ट्रेशन कर लोन की प्रक्रिया की जानकारी अधिक से अधिक युवाओ तक पहुँचाए। ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाए। पर्यावरण एवं स्वच्छ्ता के प्रति युवाओ की सहभागिता बढ़ाए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों, सदस्‍यों का जिला युवा समन्वयक प्रियंका चौहान के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

Don`t copy text!