हज़रत मोहम्मद साहब और इमाम हुसैन की शहादत पर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ हुआ नाना नवासे का कर्बला सिविल लाइन्स में मातम,निकला ताबूत का जुलूस,अंजुमनों ने पढ़ा नव्हा-ईरान से आये मौलाना अली मेहदी ने कहा हुसैनी किरदार के लोगो को यज़ीदी फिक्र के लोगो से रहना चाहिए दूर हुसैन कश्तिये नजात है जिसने इनसे मुंह मोड़ा उसका बेड़ा गर्क हुआ
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी ।कर्बला सिविल लाइन में पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद मुस्तफ़ा स अ और इमामे हसन की शबे शहादत पर अंजुमन पैगामे कर्बला के ज़ेरे एहतेमाम नाना नवासे का मातम कार्यक्रम में आयोजित मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना अली मेहदी ने कहा हुसैनी किरदार के लोगो को यज़ीदी फिक्र के लोगो से रहना चाहिए दूर, हुसैन कश्तिये नजात है जिसने इनसे मुंह मोड़ा उसका बेड़ा गर्क हुआ
सोशल डिस्टेन्सिन्ग व सेनिटाईजेशन के साथ नाना नवासे का मातम कर्बला सिविल लाइन मे सम्पन्न हुआ । मजलिस का आरम्भ कुरआन की तिलावत के साथ अयान अब्बास ने किया ।मौलाना ने यह भी कहा कि हुसैन का काफिला रवां दवां है हमें देखना है कि हम कहां हैं ? उनके बताये रास्ते पर हैं या नहीं । उन लोगों से अपने को अलग रखने की ज़रूरत है जो हुसैनी और यज़ीदी दोनों किरदारों का इस्तक़बाल करते है। मौलाना ने आगे कहा हुसैन कश्तिये नजात है जिसने इनसे मुंह मोड़ा उसका बेड़ा गर्क हुआ । करबला वालों को जीवन दर्शन के लिए एक दर्पण बताया । अन्त में कर्बला वालों पर हुए ज़ुल्म का वर्णन किया जिसे सुनकर सभी रोने लगे। मजलिस से पूर्व सरवर अली कर्बलाई ने नाना नवासे की शान में नज़रानये अक़ीदत पेश करते हुये अपना बेहतरीन कलाम पढ़ा- रुखसत हुआ है आज जहां से मेरा रसूल , और साथ में गमें हसन ए मुज्तबा भी है । मातम हसन का और गमें मुस्तफ़ा करो,
सरवर यही अज़ा ए शहे करबला भी है । हैदर आब्दी ,रज़ा मेहदी , अयान अब्बास व हादी ने भी नज़रानये अक़ीदत पेश की । अन्त में करबला वालों के मसायब पेश किया जिसे सुनकर सभी रो पड़े । बाद ए मजलिस अलम व ताबूत की ज़ियारत कराई गई । कर्बला परिशर में आलाम व ताबूत का गस्त भी हुआ । अन्जुमन गुन्चये अब्बसिया,अन्जुमन गुलाम ए अस्करी व अन्जुमन पैगाम ए कर्बला ने नौहा ख्वानी व सीनाजनी के साथ अलविदाई नौहा पढ़ा ।वहीं इसी सिलसिले की अयाज जैदी द्वारा आयोजित मजलिस को मौलाना गुलाम अस्करी हाल मे मौलाना तस्दीक़ ज़ैदपुरी नेसम्बोधित किया।डा रज़ा मौरान्वी, अजमल किन्तूरी मुहिब रिजवी ,रज़ा लखनवी व सरवर करबलाई ने नज़रानये अक़ीदत पेश किया।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
Related Posts