थाना बाबू पुरवा इन्स्पेक्टर का सरहानीय कार्य आखिर गरीब माँ की मदद हुई

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

कानपुर बाबू पुरवा क्षेत्र के अन्तर्गत मुंशी पुरवा में एक गरीब बूढ़ी औरत अपने नफीस नाम के कैंसर पीड़ित बेटे के साथ रहती है।उसके परिवार में कमाने वाला वो ही एक लड़का था जिसको कैंसर जैसी घातक बीमारी ने अपने शिकंजे में जकड़ लिया।जिसके बाद से उस लड़के की नौकरी भी चली गई और उसका परिवार आर्थिक तंगी की लपेट में आ गया। आर्थिक तंगी की वजह से इलाज में दिक्कत के साथ घर में खाने पीने के लाले पड़ गए।
इसकी जानकारी जब बाबूपुरवा इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह को मिली तो उन्होंने इंसानियत का धर्म निभाया। बाबू पुरवा इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह तुरंत उस कैंसर पीड़ित लड़के और उसकी मां से मिलने उसके घर पहुंच गए ।उन्होंने उनकी आर्थिक मदद करते हुए इस बात का आश्वासन दिया कि वो उनकी जितनी मदद होगी करेंगे और साथ में सरकारी निधि से भी मदद दिलवाने की बात कही।इंस्पेक्टर बाबू पुरवा का ये कार्य बहुत सराहनीय कार्य है।इंस्पेक्टर बाबू पुरवा जनार्दन प्रताप सिंह ने इस कार्य को कर के ये बता दिया की दुनिया में इंसानियत से बड़ा ना कोई धर्म है और ना ही कोई कर्म है।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!