शहीद पथ पर नगर पालिका की अनदेखी के चलते रेत माफियाओं द्वारा चौतरफा अतिक्रमण
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
एटा ! जनपद मुख्यालय से दिल्ली कासगंज मोड पर अमर शहीदों की यादों को तरो ताजा बनाऐ रखने के लिए एक युवा आई ए एस महेन्द्र सिंह तवंर संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा स्थापित शहीद पथ आजकल नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते रेत माफियाओं के चगुंल में जकडा नजर आ रहा है ! निवर्तमान संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा जिला प्रशासन का लाखों रूपया इस शहीद पथ के निर्माण पर व्यय किया गया लेकिन सुन्दर व रमणीक इस शहीद पथ के चारों तरफ रेतमाफियाओं द्वारा बालू चम्बल व गिट्टी से लदे हुऐ ट्रकों को खडा करके शहीद पथ के साथ घिनौना मजाक कर नगर पालिका परिषद की अतिक्रमण विरोधी नीति को चैलेन्ज किया जा रहा है ! नगर के भूतपूर्व सैनिकों एवं गणमान्य नागरिकों व समाजसेवियो ने जिलाधिकारी सुखलाल भारती से शहीद पथ पर हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने की मांग की है !