पिपरी में हुई युवती की जघन्य हत्या का आरोपी दिनेश गिरफ्तार युवती की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। थाना सतरिख इलाके के पिपरी मजरे सेठमऊ गांव में बुधवार को धान के खेत मे 18 वर्षीय दलित युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था। जिसकी तहकीकात के बाद जानकारी में आया कि बालिका का दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी। घटना के बाद युवती के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने उक्त घटना में सम्मलित संदिग्धों की तलाश में तीन टीमें बनाई थी। घटना की सूक्ष्मता से जांच के बाद ग्राम पिपरी टोला, सेठमऊ निवासी दिनेश गौतम पुत्र शत्रुधन गौतम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद अभियुक्त दिनेश गौतम ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। यह जानकारी पुलिस लाइन में डीएम डॉ आदर्श सिंह व एएसपी आरएस गौतम ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने यह भी बताया कि हिरासत में लिए गये अभियुक्त दिनेश गौतम से प्राप्त तथ्यों की पुलिस व फोरेंसिक टीम सूक्ष्मता से जांच कर रही है। विदित हो कि मृतका युवती बुधवार की शाम करीब 4 बजे धान काटने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में गयी थी । अंधेरा होने के बाद भी जब युवती घर नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई , जिसके बाद जब युवती का पिता और परिवार के अन्य लोग उसे खोजते हुए खेत पहुचे तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन निकल गयी। परिजनों के मुताबिक खेत मे धान की फसल के बीच युवती का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा था और उसी की कमीज से उसके दोनो हाथ पीठ के पीछे करके बंधे हुए थे। शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर मृतका की चप्पल पड़ी थी और आस पास की धान की फसल भी रौंदी पड़ी थी जिससे आशंका जतायी जा रही है कि एक से ज्यादा दरिन्दों ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है ये भी आशंका जतायी जा रही है कि दरिन्दे युवती के परिचित भी रहे होंगे तभी अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए उन्होंने दुष्कर्म के बाद युवती को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटना के बाद से ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर पिपरी गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मृतका के घर से लेकर पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर भारी तादाद में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कई थानों की फोर्स को सुबह पिपरी गांव पहुचने के निर्देश दिये गए है। प्रभारी एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि इस सम्बंध में समस्त साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है शीघ्र ही सारे तथ्य एकत्रित कर घटना में शामिल अन्य संदिग्धों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में बलात्कार की घटनाये बढ़ रही है, योगी इस्तीफा दें: राजेश यादव


बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के नेता सदस्य विधान परिषद राजेश यादव ‘राजू‘ ने आज सेठमऊ पिपरी गांव जाकर मृतका के परिवार से मिले और और उन्हें न्याय दिलाने तक संघर्ष में साथ देने का वादा किया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस घटना को गंभीरता से लेती है। मृतका की मां द्वारा प्रशासन व सरकार पर संवेदनशीलता पर सवाल उठाए, इस पर एमएलसी राजेश यादव ने सरकार एवं जिला प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध का हब बना दिया है, योगी सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। भाजपा सरकार ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं, कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है मृतका की मां द्वारा यह कहे जाने पर कि उन्हें अपनी मृत लड़की का मुंह तक नहीं देखने दिया गया एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन दाह संस्कार करा दिया गया राजेश यादव राजू ने स्पष्ट कहा कि हाथरस की घटना को पुलिस व प्रशासन द्वारा रात में अंजाम दिया गया एवं बाराबंकी घटना को पुलिस प्रशासन ने दिन में। सरकार गरीबों मजलूमों की आवाज को बार बार दबाने की कोशिश कर रही है! बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं! सिर्फ लोगों को बरगलाने बहकाने का काम हो रहा है, प्रदेश में पूरी तरह तानाशाही रवैया अपना चुकी है, योगी सरकार, जब कुछ भी नहीं सम्भल रहा है, तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए! सेठमऊ पीपरी मृतका के घर पर परिजनों से मिलने पहुंचे साथ में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, ने कहा कि प्रशासन द्वारा दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई ना करके मृतका के परिवार के लोगों को ही पुलिस व प्रशासन अकारण परेशान कर रहा है मृतका के परिवार से मिलने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हिमांशु यादव , पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, मो सबाह उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र वर्मा जिला सचिव, श्याम प्रकाश त्रिवेदी जिला सचिव, पूर्व प्रमुख मौलाना असलम, यशवंत सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष यूथ बिग्रेड, आकाश बक्श युवजनसभा महासचिव, राजेंद्र वर्मा पप्पू, पूर्व चेयरमैन हाफिज भारती, कैलाश प्रधान शरीफाबाद, अमित यादव अध्यक्ष शिक्षक सभा, आरेन्द्र यादव प्रधान, चक्खन यादव, नरेंद्र कुमार, आलोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!