बच्चे पर हो अत्याचार तो डाॅयल करें 1098: अमृता शर्मा जग्नहेटा में चाइल्ड लाइन ने किया जागरुकता कार्यक्रम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। यदि किसी बच्चे के साथ किसी प्रकार का शोषण या अत्याचार हो रहा हो तो चाइल्ड लाइन 1098 पर इसकी सूचना दें। उक्त उद्गार नगर पालिका के मोहल्ला जग्नहेटा में चाइल्ड लाइन काउंसलर अमृता शर्मा ने बच्चों को जागरुकता कार्यक्रम में व्यक्त किये। जिसमें बच्चें व महिलाएं शामिल रही। काउंसलर अमृता ने बच्चों को जागरुक करते हुए आगे बताया कि सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम तुरंत एक्टिव हो जाती है और उसकी मद्द की कोशिश प्रारम्भ कर देती है। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन फोन सेवा है। बच्चें किसी भी मुसीबत में हो आप उनकी मद्द के लिये 1098 नम्बर डाॅयल करें। श्री सिंह ने बच्चों को सुरक्षा के नियम बताते हुए कहा कि बच्चे जब भी घर से निकले तो अपने माता पिता को सही बताकर निकलें कि कहां जा रहे हैं। सभी बच्चें ऐसे तीन मोबाइल नम्बर याद रखें जिनसे वह मुसीबत में मद्द ले सकते हों। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य पंकज राणा व अनिल यादव ने टोल फ्री नम्बर 101, 102, 108, 181, 1090, 1098 सहित विभिन्न टोल फ्री नम्बरों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 याद कराने के लिये बच्चों को दस नौ आठ, बच्चों की है ठाठ के नारे भी लगवाये। तथा बच्चों को कोविड 19 महामारी से बचाव के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर आगनबाड़ी कार्यकत्री अन्नू मिश्रा, आशा बहू रामात्री व एएनएम फूलमती मौजूद रही।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)