पीपीएस में चयन होने पर फहीम को शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत मवई ब्लाक के मांजनपुर गांव के फहीम को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी सहित महामंत्री चंद्रजीत यादव,कोषाध्यक्ष मोहम्मद तारिक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, मया विकासखंड के अध्यक्ष सीपी यादव समेत कई वरिष्ठ शिक्षक व पदाधिकारी पीपीएस 2018 बैच में चयनित होने पर मोहम्मद फहीम कुरैशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एक छोटी सी सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक भोला प्रसाद यादव ने किया तथा संचालन प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन खा,देवी विशाल यादव,राम लखन,अमानुल्लाह खान,राम नरेश यादव, राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर से गिरीश कुमार यादव,अधिवक्ता फरहान हुसैन खां समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।मोहम्मद फहीम कुरैशी के परिवारी जन बड़े दादा हाजी अब्दुल रशीद,दादा हाजी मोहम्मद नईम,डॉक्टर मोहम्मद शरीफ कुरेशी,डॉ0 मोहम्मद शमीम कुरेशी,डॉ0 मोहम्मद फारूक कुरैशी उपस्थित रहे।सभी ने मोहम्मद फहीम कुरैशी को आशीर्वाद दिया तथा भविष्य में उच्च पद तक पहुंचने के पहुंचने की कामना की।सभा के अंत में मोहम्मद फहीम कुरैशी के पिता मोहम्मद कलीम प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाह लाल ने आए हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।