पुलिस के हाथों बेइज्जत होकर रो पड़े प्रधान पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीण आक्रोशित
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
बाराबंकी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस और आम जनता के बीच बढ़ती दूरीयो को खत्म करने की नसीहत दे रहे है। तो वहीं जनपद के थाना मसौली पुलिस ने हार्ड के मरीज बुजुर्ग ग्राम प्रधान को थाने बुलाकर सरेआम अभद्रता के साथ अपमानित कर दिया। पुलिस के इस बर्ताव से दुखी बुजुर्ग प्रधान एक चैराहे पर फफक कर रो पड़े ये नजारा देखने वालों में आक्रोश पनप गया। पीड़ित ने उक्त आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इंसाफ की मांग की है। मसौली थाना का है मामला रामनगर ब्लाक का सबसे बड़ा व्यवसायिक कस्बा त्रिलोकपुर के प्रधान मदन सोनी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि उनका एक पड़ोसी मंदिर की जमीन पर चबूतरा निर्माण कर रहा था जिसे न बनाने को कहा गया इतनी बात की शिकायत विपक्षी राजू सोनी ने थाने पर तहरीर दी। प्रधान के मुताबिक पुलिस के बुलाने पर अपने बेटे बबलू के साथ पहुच कर थानाध्यक्ष से मुलाकात की बकौल पीड़ित प्रधान जैसे ही उन्होंने अपना परिचय दिया थानेदार आग बबूला होकर टूट पड़े चीख चीख बेहद भद्दी गालियां धमकियां देने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसने बताया कि की अभी 15 दिन पूर्व उन्हें हार्ड अटैक पड़ा था ऐसा बर्ताव न किया जाए जो कार्यवाही बनती है उसे भले कर दी जाए। लेकिन पुलिस ने थाना परिसर में जमकर प्रधान को बेइज्जत कर डाला । पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष का रौद्र रूप देखकर मुख्य मार्ग से निकल रहे राहगीर सहम कर ठहर गए। पीड़ित प्रधान ने बछरावां विधायक रामनरेश रावत से मिलकर भी आप बीती सुनाई इस पर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाने का आश्वासन दिया है।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स